सारंगढ़ बिलाईगढ़छत्तीसगढ़

अभ्यर्थी 10 हजार से अधिक खर्च का भुगतान चेक या आनलाइन से करेंगे: व्यय प्रेक्षक श्री रत्नेश कुमार सिंह

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 03 नवंबर 2023/ कलेक्टोरेट सारंगढ़ में आयोजित राजनीतिक दलों की बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री रत्नेश कुमार सिंह ने अभ्यर्थी और उनके प्रतिनिधियों को कहा कि सभी अभ्यर्थी नामांकन के बाद बैंक खाता का नया एकाउंट बनाएंगे और निर्वाचन से संबंधी सभी खर्च इसी खाते से करेंगे। नियमानुसार 10 हजार रूपए तक का खर्च का भुगतान नगद कर सकते हैं। 10 हजार से अधिक का भुगतान चेक या ऑनलाइन के माध्यम से करेंगे। नामांकन प्रपत्र की जानकारी में अपने सभी चल – अचल संपत्ति जैसे रूपए, मोटर गाड़ी, मकान, दुकान, जमीन आदि का विवरण भरेंगे। बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री रत्नेश कुमार सिंह ने कहा कि यदि आपने रैली के लिए टेंन्ट, कुर्सी का अनुमति यदि 100 का लिया और 200 कुर्सी होंगे तो व्यय प्रेक्षक आपके व्यय खाते में 200 कुर्सी का खर्च जोड़ेगा। इसी प्रकार यदि आपने 100 का अनुमति लिया और 20 कुर्सी उपयोग करते हैं तो उसके खर्च को कम करने के लिए आपको दोबारा 20 कुर्सी का अनुमति लेना पड़ेगा। व्यय प्रेक्षक के समक्ष 6, 11 और 15 नवंबर 2023 को अपने व्यय से संबंधित लेखा-जोखा का विवरण प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री तापस राय (आईएएस), सामान्य प्रेक्षक श्री पवन कुमार (आईएएस), पुलिस प्रेक्षक श्री राजेन्द्र कुमार मीणा (आईपीएस), कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज सहित सहायक व्यय प्रेक्षक, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आदि उपस्थित थे।

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button