सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटहा के ग्रामीणों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री विजय शर्मा के समक्ष गुहार लगाते हुए अपने ग्राम को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग की है। वर्तमान में ग्राम कटहा, ग्राम पंचायत जुनवानी का आश्रित ग्राम है। यहां 1000 से अधिक मतदाता रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थिति के कारण उन्हें समय पर सुविधाएं और विकास कार्य नहीं मिल पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आश्रित ग्राम होने के कारण उन्हें राशन वितरण में समस्याएं आती हैं और विकास कार्यों की स्थिति भी दयनीय है। कई वर्षों से ग्राम कटहा में कोई भी महत्वपूर्ण विकास कार्य नहीं हुआ है, जिसके चलते वे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। चावल प्राप्त करने के लिए उन्हें 5 किलोमीटर दूर यात्रा करनी पड़ती है और स्थानीय स्तर पर किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामवासियों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक किसी भी व्यक्ति को आवास नहीं मिला है और अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है। इस संबंध में उन्होंने पूर्व में एसडीएम, जनपद सीईओ और कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। ग्रामीणों ने अब न्यायसंगत कार्रवाई की उम्मीद जताते हुए ग्राम कटहा को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की अपील की है। उनका मानना है कि स्वतंत्र पंचायत बनने से उनकी समस्याओं का समाधान होगा और विकास की गति तेज होगी, जिससे वे बेहतर जीवनयापन कर सकेंगे।
Read Next
4 hours ago
संबंधित ठेकेदारों पर ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही के लिए कलेक्टर ने पीएचई अधिकारी को निर्देश दिए
6 hours ago
रामानुज प्रताप सिंहदेव स्मृति श्रम यशस्वी पुरस्कार 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर
13 hours ago
“महिला सशक्तिकरण की मिसाल: पदोन्नति पर एसपी ने महिला अफसरों को स्टार लगाकर दी बधाई”
24 hours ago
राजधानी के तर्ज में अब हर जगह दिखने लगी पत्रकारों की एकता
1 day ago
सरकार के दिए फंड से हितग्राही पीएम आवास को पूरा बनाएं : कलेक्टर धर्मेश साहू
1 day ago
179 महतारी सदन की मिली स्वीकृति, 25 सौ वर्गफुट में बनेगा महतारी सदन
1 day ago
बहादुर कलारिन सम्मान 2024 के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
1 day ago
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
1 day ago
मिनी माता सम्मान 2024 के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
2 days ago
प्रगति की ओर एक नया अध्याय: मिनी गार्डन का उद्घाटन एवं मूर्ति का अनावरण
Related Articles
Check Also
Close