छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सिलाई प्रशिक्षण का आकस्मिक अवलोकन किया

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 जून 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिला अंत्यावसायी कार्यालय द्वारा आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण ट्रेड सेल्फ एंप्लॉई टेलर (सिलाई) का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के महिला और युवतियों के लिए यह डेढ़ माह का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कहा कि आजकल के फैशन के हिसाब से सिलाई का कार्य सीखो, जिससे स्वयं का दुकान होने पर उसका फायदा मिले। यदि पुराने डिजाइन के ड्रेस सिलाई सीखोगे तो उसके ग्राहक कम मिलेंगे। इसलिए सभी डिजाइन की जानकारी होनी चाहिए।

कलेक्टर ने प्रशिक्षण कर रहे ट्रेनर और युवतियों से उनके निवास, सेंटर से घर की दूरी, प्रशिक्षण का प्रचार प्रसार, खाना की व्यवस्था और सीखने के बाद स्वरोजगार कैसे करेंगे आदि के बारे में पूछा। कलेक्टर को युवतियों ने जवाब दिए कि वे सारंगढ़ के नजदीक गांव के निवासी हैं और सायकल, बाइक, बस आदि के माध्यम से आते हैं। खाना फ्री में दिया जाता है। स्वरोजगार के लिए जिला अंत्यावसायी कार्यालय से लोन लेंगे और लोन चुकाने पर उन्हें दस हजार का छूट मिलेगा।

Related Articles

Back to top button