रायपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय ने पूरे देश को गर्व से गौरवान्वित कर दिया है। इस विजयी यात्रा में छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने फिजियोथैरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ के रूप में खिलाड़ियों की फिटनेस और रिकवरी में अतुलनीय योगदान दिया,आकांक्षा के समर्पण, पेशेवर उत्कृष्टता और निरंतर परिश्रम ने टीम को उच्चतम प्रदर्शन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्य सरकार ने उन्हें ₹10 लाख की सम्मान राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है।यह उपलब्धि न केवल आकांक्षा सत्यवंशी के लिए बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का क्षण है। उनकी सफलता प्रदेश की उन सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है जो खेल, विज्ञान या किसी भी क्षेत्र में अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं।आकांक्षा सत्यवंशी की यह सफलता यह साबित करती है कि छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएँ अब देश ही नहीं, बल्कि विश्व मंच पर भी अपने कौशल की चमक बिखेर रही हैं।