सुरेश सिंह वैस
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अंग्रेजी माध्यम स्कूल नम्बर – 1 के बैच 1994 के विद्यार्थियों द्वारा भव्य पुनर्मिलन समारोह (रियूनियन) बड़े जोरदार, हर्षोउल्लास, आनंदमय वातावरण में 27 जनवरी 2024, दिन शनिवार, स्थान रेल क्लब, रेल्वे स्टेट बैंक के सामने, तितली चौक, में किया जावेगा। इस भव्य पुनर्मिलन समारोह का शुभारंभ सुबह 9 बजे रिपोर्टिंग टाईम से शुरू होगा। सुबह 10 बजे राष्ट्रगान इसके बाद 1994 बैच के सम्मानीय टीचरगण जिनका स्वर्गवास हो चुका है, उनको याद कर उनके स्मरण में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रध्दांजलि अर्पित करेंगें। 1994 बैच के जो सम्मानीय टीचरगण है उनको इस पुनर्मिलन समारोह में बुलाकर उनको श्रीफल शाल से सम्मानित किया जायेगा और उनका आर्शिवाद लिया जायेगा। दोपहर 1 बजे लंच। इसके बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अंग्रेजी माध्यम स्कूल जाकर अपने बच्चपन के खेलकूद, पढ़ाई के क्लास रूम, खेलकूद ग्राउंड, दोस्तों के साथ मस्ती, बदमाशी, उस समय की पढ़ाई इत्यादि पुराने यादों को समाहित करेंगें। रात को डिनर, डिनर के बाद ग्रुप फ़ोटो सेशन उसके बाद केक काटकर समापन किया जावेगा। इस भव्य पुनर्मिलन समारोह (रियूनियन) 1994 बैच के दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अंग्रजी माध्यम के विद्यार्थीगण जो नगर के बाहर रहते हैं जैसे कि बंगलोर, दिल्ली, सिकंदराबाद, पुणे, विशाखापट्टनम, श्रीकाकुलम अन्य स्थानों सहित नगर से भी उपस्थित होंगे जिसमें डी अनिल, डी एस अमरनाथ, साईं शेषगिरी राव, सी ज्योति, मनीष लाल, एम व्ही डी श्रीनिवास, उज्जवल बंदोपाध्याय, एल श्रीनिवास, भास्कर गुहा, उषा बाला, टी विवेकनंद, जय काउसर, गरिमा, अमिताभ मंडल, रामा, मनीष खरे, वंदना, सुमोना, व्ही एल एन श्रीनिवास, नीरज सक्सेना, सत्येंद्र सिन्हा, बी अनिल, रघुराम, संगीता सिकदर, वेंकेट रमन्ना ओजा, भगवती शास्त्री, प्रदीप करमाकर, प्रितेश बनजारे, शुभोमय सरकार, श्रीदेवी, बलराज, अमीत घोसाल, पी मीनाक्षी, रंजीत दास, नवाब अली, एम यू बिजू ये सभी शामिल रहेगें।