सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। नगर के सामाजिक संगठन लगातार जनहित और लोकहित में विधिक कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को एक ऐसी पहल की गई जिससे बहुआयामी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन दिनों शादी पार्टी हो या फिर भंडारा हर जगह प्लास्टिक और अन्य कचरा इस वजह से फैल जाता है, जिसे देखते हुए नगर की सामाजिक संगठन विश्वधारम जन कल्याण सेवा समिति ने अनूठी पहन की है। छोटे-छोटे सामाजिक, घरेलू और सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक के गिलास, चम्मच, प्लेट, दोना पत्तल आदि से होने वाली गंदगी और इनकी वजह से नालियों में कचरा जाम हो जाने से शहर वासी परेशान है। साथ ही भोजन के साथ मौजूद इन प्लास्टिक को खाने से मवेशियों की भी लगातार मौत हो रही है। , जिसे देखते हुए विश्व धारम जन कल्याण सेवा समिति ने श्री राम बर्तन बैंक की शुरुआत की है। यह बर्तन बैंक सभी को जन्मदिन, विवाह, भंडारा, दशगात्र जैसे किसी भी आयोजन के लिए निशुल्क बर्तन उपलब्ध कराएगी। संस्था के छह सदस्यों ने लगभग दो लाख रुपये खर्च कर इस बैंक की शुरुआत की है। 551 सेट बर्तन से इसकी शुरुआत की गई है। संस्था द्वारा यह सभी बर्तन किसी भी आयोजन के लिए निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। शर्त बस यह है कि आयोजन पूरा होने के बाद पूरे बर्तन सही सलामत वापस करने होंगे। संस्था से जुड़े रंजीता साहू, कुलदीप जायसवाल, अनुराग तिवारी, सचिन यादव, कुंदन दीवान, नवीन सिंह द्वारा मंगलवार को श्री राम बर्तन बैंक का विधिवत्त शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, सचिन यादव, नवीन सिंह, प्रणव शर्मा, शैलेंद्र कौशिक आदि मौजूद रहे।जल्द ही संस्था द्वारा छह अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार के केंद्र खोले जाने की योजना है। बर्तनों की संख्या 3000 तक बढ़ाने की भी योजना पर काम हो रहा है। योजना का लाभ कैसे आम लोगों तक पहुंचे इसे लेकर विभिन्न संगठनों और कॉलोनी के पदाधिकारियो के साथ भी बैठक की जा रही है। नगर के बाद आसपास के बीस गांव में भी बर्तन बैंक की सेवा प्रदान की जाएगी । ताकि पूरे क्षेत्र में पर्यावरण की सुरक्षा हो सके। अपनी तरह की इस पहली और अनोखे बर्तन बैंक को लेकर आसपास के लोगों में भी गजब उत्साह नजर आया। लोगों ने भी छोटे-मोटे कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक के गिलास, प्लेट, चम्मच आदि की बजाय संस्था द्वारा प्रदत्त स्टील के बर्तन के इस्तेमाल को प्राथमिकता देने की बात कही। जाहिर है इस तरह के प्रयास से काफी हद तक प्लास्टिक कचरे से मुक्ति मिल सकेगी।
Read Next
4 days ago
गौ विज्ञान परीक्षा छत्तीसगढ़, जिला टॉपर घोषित –
5 days ago
ग्लोबल कार केयर: शानदार सर्विसिंग से कार की परफॉर्मेंस में जबरदस्त सुधार
6 days ago
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: एसआईटी ने 1000 पन्नों की चार्जशीट न्यायालय में पेश, चारों आरोपी जेल में
7 days ago
मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने पर निर्वाचन आयोग की अहम बैठक, अनुच्छेद 326 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत होगा क्रियान्वयन
7 days ago
प्रवेश दुबे की कांग्रेस में मजबूती, दीपक बैज से मुलाकात के बाद साफ किए राजनीतिक संकेत
1 week ago
रंगोत्सव के रंग में सराबोर हुआ सारंगढ़ कलेक्ट्रेट
1 week ago
नगर पंचायत भटगांव मे होली पर्व के शुभ अवसर पर नगर पंचायत भटगांव में गायत्री परिवार द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा
1 week ago
छ ग जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन शक्ति जिला इकाई ने किया सम्मान समारोह एवं होली मिलन, सदस्यों को वितरित किए गए आई-कार्ड
2 weeks ago
आदर्श ग्राम पंचायत रिकोटार में राधा बाई जायसवाल बनीं निर्विरोध उपसरपंच
2 weeks ago
सड़क और ट्रांसफार्मर के पास होलिका दहन नहीं करें: कलेक्टर धर्मेश साहू
Related Articles
Check Also
Close