सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, बेलतरा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में निर्मित कृषक कुटीर भवनों और विधानसभा क्षेत्र में आने वाले प्रमुख मार्गों का नामकरण भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और विभूतियों के नाम से किए जाने का निर्णय लिया गया है।इस अभियान की शुरूआत बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के निर्वाचित क्षेत्र में करने जा रही है, जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बेलतरा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में निर्मित कृषक कुटीर भवनों का नामकरण जनसंघ के समय से पार्टी के विचारधारा को विस्तार देने वाले भाजपा के दिग्गज नेताओं के नाम पर किया जा रहा है।बेलतरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिरकोना भरारी सेमरताल टेकर बाम्हन कर्मा सलखा और पौसरा में कृषि विभाग द्वारा लगभग पच्चीस लाख रूपये की लागत से कृषक कुटीर भवन का निर्माण किया गया है। जिसमें किसान प्रशिक्षण, बैठक सहित धान विक्रय करने वाले किसानों को सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। भवन पूरी तरह से बन कर तैयार होने के बाद विधायक सुशांत ने इसे भाजपा के ऐसे विभूति के रूप में बनाया है, जो विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़े, जनप्रतिनिधि सौंपे, पार्टी के विचारधारा के लिए काम किए एवं संगठन के उच्च पदों पर कार्य करने वाले वरिष्ठ नेताओं की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए शासकीय नमूने का इनके नाम पर नामकरण करने की योजना बनाई है। जिसे पुरखा की सुरता का नाम दिया गया है। इस तारतम्य में ग्राम पंचायत सेमरताल में आज 13 जुलाई शनिवार को दोपहर 12.00 बजे क्षेत्र में निमित कृषक कुटीर भवन का नामकरण किया जा रहा है।