सारंगढ़ बिलाईगढ़

पुलिस आब्जर्वर श्री मीणा ने किया कंचनपुर और डोंगरीपाली चेकपोस्ट का निरीक्षण


सारंगढ़ बिलाईगढ़ 02 नवम्बर 2023/जिले में नियुक्त पुलिस आब्जर्वर श्री राजेन्द्र कुमार मीणा बरमकेला और सरिया क्षेत्र के दौरे में रहे। इस दौरान सरिया थाना क्षेत्र के अन्तर्राज्यीय पुलिस जांच चौकी और आबकारी जांच चौकी कंचनपुर का निरीक्षण किया। श्री मीणा ने ओडिशा से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में हुए गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इसी प्रकार डोंगरीपाली चेकपोस्ट में भी तैनात एफएसटी टीम के सदस्यों और पुलिस बल से श्री मीणा ने जांच के संबंध में पूछताछ किए।

Related Articles

Back to top button