मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में अपने पक्ष में अपील जैसे कोई एक्टिविटी नहीं होना चाहिए : जनरल आब्जर्वर श्री पवन कुमार
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 03 नवंबर 2023/ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित राजनीतिक दलों की बैठक में बिलाईगढ़-43 के सामान्य प्रेक्षक श्री पवन कुमार ने अभ्यर्थी और उनके प्रतिनिधियों को कहा कि आप जितने जागरूक रहेंगे उतना ही अच्छे से निर्वाचन की गतिविधियों, नियमों, कार्यों को समझेंगे। जब जब निर्वाचन कार्यालय द्वारा किसी गतिविधि में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है तो जरूर आएं। कमिशनिंग, स्ट्रांग रूम में वोटिंग मशीनों के सील आदि निर्वाचन गतिविधियों में स्वयं अभ्यर्थी या उनके एजेंट अनिवार्य रूप से शामिल हों। बैठक में जनरल आब्जर्वर श्री पवन कुमार ने कहा कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति, दल या संस्था का अपने पक्ष में मतदान करने के लिए कोई अपील जैसे एक्टिविटी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री तापस राय (आईएएस), पुलिस प्रेक्षक श्री राजेन्द्र कुमार मीणा, व्यय प्रेक्षक श्री रत्नेश कुमार सिंह (आईआरएएस), कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज सहित सहायक व्यय प्रेक्षक, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आदि उपस्थित थे।