रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

8 मार्च को विश्व महिला दिवस के साथ शिवरात्रि पर्व होने से सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारी ड्यूटी में व्यस्त थे जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा 11 मार्च को महिला सम्मान के लिए जिला पुलिस महिला रक्षा टीम को कार्यक्रम आयोजित करने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में आज पुलिस सामुदायिक भवन रायगढ़ में महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल अपनी धर्मपत्नी डॉ उर्चिता पटेल के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में अगंतुकों का महिला पुलिसकर्मियों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। मां सरस्वती की छायाचित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। रायगढ़ महापौर श्रीमती जानकी काटजू तथा नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी द्वारा पुलिस विभाग को कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महिलाओं, बच्चों की जागरूकता विशेष कर स्कूलों में साइबर संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने अपना सुझाव दिए। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई साथ ही सेल्फ डिफेंस के डेमो भी बताए। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने उपस्थित महिलाओं, बच्चों को संबोधित करते हुए बताये कि महिलाएं जागरूक और संगठित होकर महिला अत्याचार, घरेलू हिंसा के विरुद्ध आवाज़ उठाएं तो तत्काल उन्हें पुलिस सहायता और कानून मदद मिलेगी जिससे महिला अत्याचार, घरेलू हिंसा में कमी आएगी।