छत्तीसगढ़
रायगढ़ में आयोजित इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग में शामिल हुए रायगढ़ और उड़ीसा राज्य के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारीगण

रायगढ़। चुनाव आयोग एवं वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप आज दिनांक 09 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ के मीटिंग कक्ष में अंतरराज्यीय बार्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में हेडक्वाटर डीएसपी श्रीमती निकिता तिवारी, एसडीपीओ बृजराजनगर चिंतामणी प्रधान तथा थाना प्रभारी रेंगाली, चौकी प्रभारी कनकतूरा, कौंधेकेला एवं थाना प्रभारी चक्रधरनगर, पुसौर, जूटमिल, प्रभारी चुनाव सेल और प्रभारी जिला विशेष शाखा शामिल हुए।