सारंगढ़ बिलाईगढ़छत्तीसगढ़
सामान्य प्रेक्षक श्री तापस राय ने टेंगनापाली, कोतरी, रेड़ा, जिल्दी, मौहापाली के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 03 नवंबर 2023/ सारंगढ़ विधानसभा-17 के सामान्य प्रेक्षक श्री तापस राय ने सारंगढ़ से रायगढ़ रोड के मतदान केन्द्र घसियापारा, टेंगनापाली, कोतरी, रेड़ा, जिल्दी व उनके अधीनस्थ मौहापाली मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री राय ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी नेत्रप्रभा सिदार को मतदान केन्द्र में आवश्यक सुविधा के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री राय ने कहा कि मतदान के दिन और मतदान के 48 घंटे पूर्व मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर बैनर, पोस्टर, दीवार लेखन एवं प्रचार-प्रसार नही होना चाहिए।