6 मई को डाक मत से मतदान करने के लिए 3 मतदान सुविधा केंद्र बनाए गए
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों कर्मचारियों, अनिवार्य श्रेणी के मतदाताओं तथा अनुपस्थित मतदाताओं को डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कराए जाने के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में तीन सुविधा केंद्र बनाया गया है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सभी मतदाताओं के लिए कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ में मतदान केंद्र
इसके अनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सभी मतदाताओं के लिए कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ के मतदान सुविधा केंद्र में 6 मई को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करने की सुविधा है।
रायगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा के मतदाताओं के लिए कृषि उपज मण्डी सारंगढ़ में सुविधा केंद्र
रायगढ़ विधानसभा क्रमांक 16 और बिलाईगढ़ विधानसभा क्रमांक 43 के मतदाताओं के लिए कृषि उपज मण्डी सारंगढ़ मतदान सुविधा केंद्र में 6 मई को सुबह 6 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान करने की सुविधा है।
सारंगढ़ विधानसभा के मतदाताओं के लिए एफसीआई गोदाम सारंगढ़ में मतदान सुविधा केंद्र
सारंगढ़ विधानसभा क्रमांक 17 के मतदाताओं के लिए एफसीआई गोदाम सारंगढ़ मतदान सुविधा केंद्र में 6 मई को सुबह 6 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान करने की सुविधा है।