Richest Indian: गौतम अडानी को पीछे छोड़ मुकेश अंबानी बने सबसे अमीर भारतीय, देखें दुनिया के टॉप 5 अमीरों की लिस्ट

भारत के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने गौतम अडानी को पीछे छोड़ भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. फोर्ब्स केरियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी को नेट वर्थ के मामले में पीछे करते हुए देश के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. वहीं फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 9वें स्थान पर हैं. वहीं गौतम अडानी की बात करें तो वह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. ऐसे में शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. इस कारण गौतम अडानी की संपत्ति में लगातार घट रही है.
मुकेश अंबानी की कितनी है नेट वर्थ
आपको बता दें कि फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल नेट वर्थ 84.3 बिलियन डॉलर की है. वहीं गौतम अडानी के नेट वर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेट वर्थ 84.1 बिलियन डॉलर की है. ऐसे में मुकेश अंबानी अब देश के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं.
लग्जरी प्रोडक्ट बनाने वाली मशहूर एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुई विटॉन के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 180 बिलियन डॉलर की है. वहीं दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं एलन मस्क. उनकी कुल नेट वर्थ है 178.3 बिलियन डॉलर की है. वहीं अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस दुनिया के तीसरे अमीर शख्स है. वहीं चौथे नंबर पर है Larry Ellison और पांचवें नंबर पर हैं वॉरेन बफे.
अडानी ग्रुप के शेयरों में देखी जा रही भारी गिरावट
आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है. स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली के कारण ग्रुप की 7 कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई है. इसमें Adani Wilmar, Adani Green Energy, Adani Ports और Adani Total Gas जैसे कंपनियों के नाम शामिल है. इससे गौतम अडानी की संपत्ति में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है.