छत्तीसगढ़
CG NEWS : नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, जवानों ने IED किया बरामद
बीजापुर : जिले में नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर जवानों ने पानी फेर दिया है. जहां 3 किलोग्राम का आईईडी बरामद किया गया है. हालांकि, इस दौरान एक जवान घायल हुआ है. जिसका उपचार जारी है.
बता दें कि, केरिपु 85वीं वाहिनी की टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत बुरजी गांव के पहले 3 किग्रा का आईईडी बरामद किया गया है. 85वीं वाहिनी केरिपु बीडीएस की टीम ने मौके पर निष्क्रिय किया है. IED निष्क्रिय करने के दौरान केरिपु 85वी वाहिनी के जवान प्रशांत भुईया को मामूली चोट आई है. पुसनार कैंप में मेडिकल अफसर ने घायल जवान का उपचार किया.