छत्तीसगढ़

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने किया कमिशनिंग कार्यों का निरीक्षण किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 07 नवंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने सुबह मंडी परिसर सारंगढ़ के कमिशनिंग हाल में कमिशनिंग कार्य का अवलोकन किया। डॉ. सिद्दीकी ने रिटर्निंग अधिकारियों मोनिका वर्मा व डॉ. स्निग्धा तिवारी से निर्वाचन दल के संबंध में चर्चा की। कमिशनिंग अंतर्गत ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन में चुनाव चिन्ह को लोड करके प्रिंट करके परीक्षण लिया जाता है। परीक्षण में जो मशीन सही प्रिंट कर रही है उसको मतदान के लिए भेजा जाता है। यदि मशीन सही प्रिंट नहीं कर रही तो उसको बदला जाता है। डॉ. सिद्दीकी ने सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा के कमिशनिंग दल द्वारा किए जा रहे कमिशनिंग के बारे में कर्मचारियों से पूछताछ किया। कलेक्टर ने कौन सा दल कितना कार्य किया इस बारे में कर्मचारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज और टी.आर. महेश्वरी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button