
सरधना। एक बार फिर सरुरपुर अंतर्गत कस्बा खिवाई में चोरी की घटना सामने आई है। सोमवार देर रात बदमाशों ने तीन घरों को निशाना बनाया। इन घरों से चोरों ने सोने चांदी सहित लाखों रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया।
आपको बता दे कि कस्बा खिवाई के ईदगाह वाली मस्जिद के निकट रहने वाले पीड़ित खालिद ने बताया कि बीती रात वह घर में परिवार के साथ सो रहे थे। अगली सुबह उठा तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी में पैसे और सोने के जेवर भी नहीं हैंं। घर के सामान को चोरों ने तहस-नहस कर दिया है।
इसके बाद पता चला कि पड़ोस के दो घरों में भी चोरी हुई है, जिसमें घर में रखे सोने के जेवरात और पैसे नहीं हैं। चोरी की घटना कस्बा खिवाई चौकी से 1 किलोमीटर दूरी पर हुई है। इस तरह चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। भोला और आसिफ के घर में भी रात के समय ही चोरी हुई। बता दें कि कुछ दिन पहले भी चोरों ने रात के समय घरवालों को बंधक बनाकर चोरी की थी। चोरों ने एक माह के भीतर इस तरह दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है।