Adani Net Worth: अमीरों की लिस्ट 22वें स्थान पर फिसले गौतम अडानी, जानिए कितनी रह गई संपत्ति

अडानी ग्रुप के शेयर्स में लगातार गिरावट के कारण अब गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में टॉप-20 की लिस्ट से बाहर आ गए हैं. जानिए उनकी कुल संपत्ति के बारे में.
0
89

अडानी ग्रुप के मालिक और भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी की संपत्ति में लगातार गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बनने के बाद अडानी अब ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स  में 21वें स्थान पर खिसक गए हैं. पिछले दो हफ्तों से गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में लगातार बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. इस कारण कई बार शेयर्स पर लोअर सर्किट लगाना पड़ा है. अडानी के शेयर्स में देखी जा रही भारी बिकवाली के कारण उनकी नेट वर्थ में लगातार बड़ी गिरावट देखी जा रही है.

मुकेश अंबानी से भी पीछे हुए अडानी

हाल ही में भारत के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने संपत्ति के मामले में गौतम अडानी को पीछे करते हुए भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 82.2 बिलियन डॉलर  की है. वहीं गौतम अडानी के कुल नेट वर्थ की बात करें तो वह अब गिरकर 61.3 बिलियन डॉलर रह गई है.

वहीं दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं लग्जरी प्रोडक्ट बनाने वाली मशहूर एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुई विटॉन के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट. उनकी कुल नेट वर्थ 217.5 बिलियन डॉलर की है. वहीं एलन मस्क दूसरे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं उनकी कुल नेट वर्थ 183.2 बिलियन डॉलर की है. वहीं तीसरे नंबर पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 136 बिलियन डॉलर की है.

जानें गुरुवार को क्या रहा अडानी के शेयरों का हाल

आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में अडानी के शेयरों में गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट में लिस्टेड उनकी कंपनियों की कुल मार्केट कैप में 110 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. Adani Power के शेयर्स में 4.98 फीसदी, Adani Wilmar Ltd के शेयर्स में 5 फीसदी की गिरावट और Adani Enterprises Ltd में 21.61 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

Leave a reply

en_USEnglish