छत्तीसगढ़

उप जेल सारंगढ़ में लोक अदालत का हुआ समापन

जिला व सत्र न्यायाधीश रायगढ़ के मार्ग दर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देश अनुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ के तत्वाधान में रविवार को उप जेल सारंगढ़ में बृहद जेल लोकअदालत आयोजित किया गया।

इसमें कुमारी पारुल श्रीवास्तव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारी सारंगढ़, शीलू सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट में दो खण्ड पीठ में कुल 6 प्रकरण रखा गया था। जिसमें उनकी चार्ज स्वीकारोक्ति के आधार पर कुल 4 प्रकरण का निराकरण किया गया।

उक्त बृहद जेल लोक अदालत में प्रस्तुतकार सदानंद साहू, कौशल बिंझवार प्रस्तुतकार, ओंकार कुमार ठाकुर साक्ष्य लेखक, रिषि कुमार चौहान भृत्य, तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से पैरालीगल वॉलिंटियर नारद श्रीवास थाना कोसीर, आशीष मिश्रा प्रतिधारक अधिवक्ता, संदीप कुमार कश्यप जेल अधीक्षक सारंगढ़ तथा समस्त जेल स्टाफ एवं न्यायलय स्टाफ रहे।

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button