
मेरठ के देहलीगेट थाना क्षेत्र की नील गली में एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। वहीं आनन-फानन में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नील गली में जिस दुकान में यह आग लगी है, उसमें जेवरात गलाई का काम होता है। इसके लिए तेजाब और गैस प्रयोग में लाई जाती है। बता गया दोपहर में दुकान का एक कर्मचारी काम कर रहा था, इसी दौरान गैस लीक हो गई और आग लग गई। फिलहाल दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। देहलीगेट थाने की पुलिस भी मौके पर है।
Leave a reply Cancel reply
World News
Most Viewed
Travel News
Politics
© Copyright The Bharat Times. All Rights Reserved.