नमकीन फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, छत से कूद कर जान बचाई

मेरठ । कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित एक नमकीन फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। जिसके चलते वहां पर काम कर रहे 4 लोगों ने छत से कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू किया। बताया गया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में अब्दुल वहाब की नमकीन बनाने की फैक्ट्री है। शनिवार सुबह फैक्ट्री के कर्मचारी पहली मंजिल पर नमकीन बना रहे थे। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के चलते मीटर का एक तार प्लास्टिक के ऊपर जा गिरा। इतनी देर में ही फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगते ही वहां पर भगदड़ मच गई। फैक्ट्री में काम कर रहे 4 लोग छत से कूद गए। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के चलते नमकीन फैक्ट्री में आग लगी थी। उसमें रखा हजारों का माल जलकर राख हो गया।