मकान हथियाने का आरोप सपा कार्यक्रता बदर अली पर

मेरठ। सपा कार्यकर्ता बदर अली व उसके साथी दानिश पर एक बुजुर्ग अलीमुद्दीन पीड़ित ने मकान कब्जाने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर बुजुर्ग पीड़ित बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अपने मकान पर हुए कब्जे को छुड़ाने की मांग की है।
आपको बता दे कि पीड़ित बुजुर्ग अलीमुद्दीन ने कहा कि उसके भाई ने फर्जी कागज बनाकर मकान पर कब्जा कर लिया और अपने साथ दो छोटे भाई और अपनी पत्नी के नाम मकान का बैनामा भी करा दिया। बुजुर्ग अलीमुद्दीन पीड़ित ने कहा कि बदर अली और दानिश सैफी ने मेरे मकान के एक कमरे पर कब्जा कर अपना ऑफिस बना लिया और घर के बाहर एक बड़ा बोर्ड भी अपने नाम का लगा दिया। हमारी मांग है कि एसएसपी साहब जल्द से जल्द इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करें और मेरे मकान पर हुए कब्जे को मुक्त कराए।