
मेरठ। जनपद में चोरों का दबदबा दिनों दिन बढ़ रहा है। ऐसी ही कार्रवाई परिक्षितगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को की। पुलिस ने कार्रवाई कर अन्तर्जनपदीय ट्रैक्टर चोरों के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए आठ ट्रैक्टर और ट्राला बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
थाना परिक्षितगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अन्तर्जनपदीय ट्रैक्टर चोरों के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें पुलिस ने शहजाद पुत्र साबिर निवासी चरस मौहल्ला धोलाना अड्डा थाना गुलावटी जिला बुलंदशहर, यासीन पुत्र शराफत निवासी कलौंदा थाना जारचा जनपद नोएडा, असलम पुत्र रिफाकत निवासी रछौती थाना बहादुर गढ़ हापुड़ और खालिद पुत्र रिफाकत निवासी रछौती थाना बहादुर गढ़ हापुड़ को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरोह के अन्य सदस्य अफजाल पुत्र शकूर निवासी खतौली जनपद मुजफ्फरनगर, नजर मौहम्मद पुत्र बुंदु निकलौंदा थाना जारचा जनपद नोएडा और आसिफ पुत्र अज्ञात निवासी सिवालखास थाना जानी मेरठ मौके से फरार हो गए। इसके साथ ही पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। साथ ही पुलिस ने अलग—अलग कंपनियों के आठ ट्रैक्टर आरोपियों के पास से बरामद किए है।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हमने ये सोनालिका ट्रैक्टर 4 अक्टूबर की रात को रात को चुराया था। जिसमें अफजाल पुत्र शकूर निवासी खतौली जनपद मुजफ्फरनगर, नजर मौहम्मद पुत्र बुंदु निकलौंदा थाना जारचा जनपद नोएडा और आसिफ पुत्र अज्ञात निवासी सिवालखास थाना जानी मेरठ शामिल थे। जिसके बाद आरोपी चोरी किए गए ट्रैक्टर को असलम पुत्र रिफाकत निवासी रझेड़ी थाना बहादुर गढ़ को बेच देते हैं। जिसके बाद पुलिस ने यासीन और शहजाद की निशनदेही पर ट्रैक्टर बरामद कर लिया। इसके साथ ही आरोपियों ने कड़ी पूछताछ में पुलिस को बताया कि हमारे गिरोह में यासीन, शहजाद, अफजाल, नजर मौहम्मद और आसिफ के अलावा अमजद पुत्र अमानत उर्फ करामत निवासी अतरासी थाना रजबपुर जिला अमरोहा, जावेद पुत्र खुसनूद निवासी लगलासाहू थाना भावनपुर जिला मेरठ और पुष्पराव पुत्र रुल्ला निवासी भसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन शामली शामिल हैं।