शराब माफिया के डर से लोगों पलायन करने पर हुए मजबूर।
मेरठ । थाना टीपी नगर क्षेत्र के बनवारी वाटिका से पलायन करने का मामला सामने आया।लगभग 50 परिवार ने अपने घर के बाहर पलायन की पोस्टर चस्पा किये हैं। निवासियों ने बताया शराब माफिया से परेशान होकर पलायन करने को मजबूर है।
बता दे थाना टीपी नगर क्षेत्र के बनवारी का वाटिका कॉलोनी में शराब माफिया नशे का खुलेआम कारोबार करता है जिस कारण वहां के निवासी शराब माफिया से परेशान होकर अब पलायन करने पर मजबूर हो गए लगभग 50 परिवार के लोगों ने अपने घर के बाहर पलायन करने के पोस्टर लगा दिए हैं। निवासियों का आरोप है की काफी समय से गोलू नाम का व्यक्ति वहा नशे का कारोबार करता है क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन का इस व्यक्ति को संरक्षण प्राप्त है। क्योंकि पुलिस को काफी शिकायतें करने के बाद भी इस शराब माफिया के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं होती है ।क्षेत्र में किसी भी दुकानदार से सामान लेने के बाद यह माफिया दबंगई दिखाते हुए उन्हें पैसे नहीं देता है ।ताजा मामला बीती रात का है जब एक विधवा महिला अपनी दुकान बंद करके घर के लिए जा रही थी तभी यह माफिया वहां पहुंचा और महिला से सामान खरीदने लगा पैसे मांगने पर इसने महिला के साथ ही मार पिटाई शुरू कर दी इसी बात को लेकर क्षेत्रवासियों में गुस्सा उत्पन्न हो गया और क्षेत्रवासियों ने अपने अपने घरों के आगे पलायन के पोस्टर चिपका दिए। मेरठ शहर मैं एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चार्ज लेते ही सट्टा माफियाओं और नशे का कारोबार करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद कई माफियाओं ने एसएसपी के डर से अपने कारोबार को बंद किया था लेकिन उसके बावजूद भी गोलू नाम का नशा माफिया कारोबार अपने व्यापार को चला रहा था।