श्री रविंद्र तेवतिया को अखिल भारतीय जाट एकता एसोसिएशन मेरठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

अखिल भारतीय जाट एकता एसोसियेशन के पदाधिकारी
ये हैं श्री रवीन्द्र तेवतिया जी जिन्हे कोर कमेटी द्वारा संगठन के मुख्य जिला अध्यक्ष के रूप में अनुमोदित उपरान्त जिला मेरठ के लियॆ मनोनीत किया जाता है़ !एक ऊर्जावान ,सर्वप्रिय ,जनसमस्याओं के प्रति हमेशा से जागरूक ,कौम के लियॆ समर्पित निष्ठावान युवक के रूप में मेरठ में जाना पहचाना जाता है़ !तीन बार पार्षद और जनता का चहेता ऐसे ही नहीं बना जाता -उसके लियॆ प्रिय रवीन्द्र तेवतिया का उदाहरण सामने है़ !हमें पूर्ण विश्वास है़ कि माननीय रवीन्द्र सिंह जी संगठन का नाम मेरठ ही नहीं पूरे मेरठ मण्डल में घर -घर का नाम दिलाने में निरन्तर प्रयासरत सफल और यशस्वी बनेंगे !हमारीअनेकोनेक शुभकामनाएं उनके उज्जवल भविष्य के लियॆ विपिन चौधरी (कार्यकारी केन्द्रीय कार्यालय )