होटलों में एक हजार रुपये से कम के कमरों पर 12 फीसदी जीएसटी, पर्यटन उद्यमियों ने किया विरोध

होटलों में एक हजार रुपये से कम के कमरों पर 12 फीसदी जीएसटी लागू करने के विरोध में आगरा के पर्यटन उद्यमियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। उद्यमियों ने जनप्रतिनिधियों ज्ञापन, उत्तर प्रदेश पर्यटन के संयुक्त निदेशक को ज्ञापन देकर एक हजार रुपये तक के कमरों को जीएसटी से मुक्त रखने की मांग की।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश चौहान की अगुवाई में होटल संचालक सांसद हरद्वार दुबे, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, बेबीरानी मौर्य, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह और एमएलसी विजय शिवहरे से मिले। राकेश चौहान ने कहा कि 18 जुलाई से लागू होने वाला जीएसटी का आदेश तुरंत वापस लें। हम 18 जुलाई से होटलों पर काले झंडे लगाएंगे। प्रदर्शन में संजीव जैन, माधव मोहन बंसल, राजेश कालिया, संजीव भारती, दीपक गुप्ता, राजकुमार खंडेलवाल, विकास कश्यप, नरेंद्र गुप्ता, जावेद अली, शिवांकर शर्मा, खुर्रम खान आदि मौजूद रहे।
अब तक नहीं संभला होटल व्यवसाय
पर्यटन उद्यमियों के मुताबिक मार्च 2020 से होटल बंद थे। कुछ समय पहले खुले हैं पर पर्यटक अब भी नहीं है। ऐसे में एक हजार रुपये तक के कमरों पर 12 फीसदी टैक्स लगाना ठीक नहीं।