Corona in UP: 30 जनवरी तक बंद रहेंगे शैक्षिक संस्थान, आदेश जारी

प्रतीकात्मक तस्वीर
मेरठ। कोरोना की तीसरी लहर विकराल रूप लेती जा रही है लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में जहां एक तरफ चुनावी रैलियों पर रोक है वहीं दूसरी ओर छात्रों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शैक्षिक संस्थानों को भी बंद करके आॅनलाइन क्लाश करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यूपी सरकार ने कोविड के लगातार बढ़ रहे संक्रमितों को देखते हुए 30 जनवरी तक सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। आपको बतदें कि इससे पहले 23 जनवरी तक शैक्षिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश था।
कोविड से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
उत्तर प्रदेश शासन ने कोविड महामारी में जान गंवाने वालों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण कर 31 जनवरी तक भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। शासन ने जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश देते हुए आर्थिक सहायता के प्राप्त आवेदन व भुगतान की सूचना भी मांगी है।