क्या AAP के कार्यालय पर भी चलेगा बुलडोजर ?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान का विरोध किया है। दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ MCD के एक्शन पर बरसते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में 63 लाख लोगों के मकान तोड़ने की प्लानिंग कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है जिस तरह अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इस तरह तो 80 फ़ीसदी दिल्ली अतिक्रमण के दायरे में आएगी। केजरीवाल का केंद्र सरकार से सवाल है कि क्या 80 फ़ीसदी दिल्ली को तोड़ा जाएगा?
साथ ही आपको बता दें केजरीवाल ने इस मामले पर अपनी पार्टी के साथ मीटिंग में विधायकों को कहा कि अगर अतिक्रमण की ऐसी गतिविधियों का विरोध करते हुए जेल भी जाना पड़े तो डरना नहीं है।
केजरीवाल का कहना है कि लोगों को बिना नोटिस जारी किए अतिक्रमण किया जा रहा है जा रहा है और तो और लोगों को सामान हटाने का वक्त भी नहीं दिया दिया जा रहा।
लोग चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि हमारे पास कागज है लेकिन कागजों को नहीं देखा जा रहा सीधा बुलडोजर चलाया जा रहा है।
वही बुलडोजर कार्रवाई के चलते बीजेपी नेता ने AAP पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के राउज एवेन्यू स्थित कार्यालय में दो कमरे अवैध रूप से बनाए गए हैं। उन पर भी जल्द ही बुलडोजर चलाया जाएगा।