देश दुनिया

नेपाल में आए भूकंप से भीषण तबाही, मरने वालों की संख्या 154 पहुंची, एक डिप्टी मेयर की भी मौत

नेपाल में बीती रात आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। नेपाल पुलिस के मुताबिक, अब तक मरने वालों की संख्या 154 पहुंच गई है। जाजरकोट में 92 लोगों की मौत हुई है और रूकुम में 62 लोगों की मौत हुई है। भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ खुद हेलिकॉप्टर से पहुंचे हैं।

डिप्टी मेयर सरिता सिंह की मौत

इस भूकंप में डिप्टी मेयर सरिता सिंह की भी मौत हुई है।

जाजरकोट से संबंधित नगरपालिका के नंबर:

  • 9858021725
  • 9868186583
  • 9851151527
  • 9848384084
  • 9864734336

पुलिस के नंबर

  • 9858089539
  • 9858089540
  • 9858089541

भारत में भी महसूस हुए थे तेज झटके

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रात में करीब 11.32 मिनट पर उत्तर प्रदेश, बिहार समेत उत्तर भारत के कई इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 आंकी गई थी। लखनऊ, पटना समेत देश के कई इलाकों में लोग भूकंप के झटकों के बाद घरों से बाहर निकल आए थे।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button