छत्तीसगढ़
भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त आब्जर्वरों से इच्छुक कर सकते हैं मुलाकात, आब्जर्वर श्री तापस राय व श्री पवन कुमार और श्री राजेन्द्र कुमार मीणा विश्राम गृह सारंगढ़ में ठहरे

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 1 नवम्बर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र 17-सारंगढ़ के लिए आईएएस श्री तापस राय (मो.नं.75870-16590) को और विधानसभा क्षेत्र 43-बिलाईगढ़ के लिए आईएएस श्री पवन कुमार (मो.नं.75870-16591) को सामान्य प्रेक्षक (जनरल आब्जर्वर) और आईपीएस श्री राजेन्द्र कुमार मीणा (75870-16592) को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इन सभी आब्जर्वर से विश्राम गृह सारंगढ़ में मिलने के लिए आरक्षित समय दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक राजनीतिक दल, मीडिया प्रतिनिधि एवं आम जनता मुलाकात कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन आब्जर्वरों के साथ व्यय आब्जर्वर श्री रत्नेश कुमार सिंह भी विश्राम गृह सारंगढ़ में ठहरे हैं।