छत्तीसगढ़

भाजपा नेता की हत्या को लेकर राजेश मूणत ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- नक्सलियों और कांग्रेस के बीच है सांठगांठ…

नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की हत्या को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस और नक्सलियों के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नक्सली बस्तर में भाजपा की बढ़त को देखकर कार्यकर्ताओं को निशाने पर ले रहे हैं. यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, बस्तर शांति का टापू बनेगा.

राजेश मूणत ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा लगातार सुरक्षा को लेकर सवाल उठाती रही है. इसके पहले भी भाजपा के 2 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की हत्या नक्सलियों द्वारा की गई है. शासन उसके बाद भी इसकी गंभीरता को नहीं समझी. उन्होंने कहा कि नक्सलियों से कांग्रेस पार्टी की सांठगांठ है. झीरम घाटी के दस्तावेज सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे? कहीं ना कहीं आपकी सांठ-गांठ उनके साथ है.

वहीं आज कांग्रेस द्वारा जारी किए जाने वाले घोषणा पत्र को लेकर राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस रोज ही घोषणा कर रही है, बचा क्या है. कभी राहुल, कभी प्रियंका, कभी सीएम घोषणा कर रहे हैं. अब घोषणा पत्र का क्या वजूद है? उन्होंने कहा कि भाजपा ने चलती-फिरती घोषणा नहीं की. क्या जो पहले घोषणा की गई वह जुमलेबाजी है?

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button