छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में एक साथ पड़ी IT की Raid

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी और मध्यप्रदेश की राजधानी में एक साथ आयकर टीम के दबिश दिए जाने की खबर है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने मध्यप्रदेश के भोपाल और छत्तीसगढ़ में बिलासपुर स्थित सोम ग्रुप के ठिकानों परद दबिश दी है. ये कंपनी मुख्यतः भोपाल की है और यहां बिलासपुर में सोम ग्रुप की सिरगिट्टी स्थित डिस्लेरी है, जहां ये छापे की खबर है.

सूत्रों का दावा है कि सोम ग्रुप के सिरगिट्टी स्थित डिस्लेरी में इन्दौर और मुम्बई की संयुक्त आयकर टीम ने छापा मारा है. सोम ग्रुप मालिक के मालिक का नाम जगदीश अरोरा बताया जा रहा है.

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button