योगी सरकार के बजट से मेरठ के उद्योगों, रियल एस्टेट और शिक्षा के क्षेत्र को भी उम्मीदें

UP Budget News प्रदेश की योगी सरकार गुरुवार को पूरक बजट प्रस्तुत कर रही है। बजट से समाज के विभिन्न वर्गों को काफी उम्मीदें लगी है। उद्योग जगत को जहां पीएनजी पर अनुदान प्रदान करने के साथ नए उद्योगों के लिए जमीन उपलब्ध कराने की उम्मीद है, वहीं शहर के विकास को लेकर भी लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं। नाला व सीवर से लेकर मल्टीलेवल पार्किंग के संबंध में कुछ खास घोषणा हो जाएं तो शहर के विकास को चार चांद लगे। इसके अलावा चिकित्सा, शिक्षा, व्यापारी वर्ग भी अपनी कुछ खास समस्याओं का निदान पूरक बजट में आज होने वाली घोषणाओं में तलाश रहा है।
औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए जमीन की जरूरत को पूरा किया जाए।
– खेल इंडस्ट्रीज के लिए यहां टेस्टिंग लैब की स्थापना की जाएं।
– उद्योगों में प्रयोग होने वाली पीएनजी पर अनुदान प्रदान किया जाए।
– उद्योग लगाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था जनपद में होनी चाहिए।
– एक्सप्रेस वे के साथ नवनिर्मित हाईवे के किनारे उद्योग लगाने के लिए जमीन आवंटित की जाए।प्रदेश सरकार से काफी उम्मीद है कि इस बार बजट में मेरठ के उद्यमियों के लिए कुछ खास घोषणा की जाएगी। उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए पिछले काफी समय से मांग की जा रही है। नए उद्योग लगाने के लिए जमीन का आंवटन अधिक जरूरी है।