छत्तीसगढ़

टिकट को लेकर कांग्रेस नेताओं में नाराजगी, पार्टी प्रदेश सचिव ने दिया इस्तीफा, उधर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद देवभोग पहुंचने पर जनक ध्रुव का जोरदार स्वागत

गरियाबंद। प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कांग्रेस नेताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है. कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद देवभोग पहुंचे जनक ध्रुव का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस बार बिंद्रानवागढ़ कांग्रेस को झोली में होगी. इधर बाहरी प्रत्याशी थोपने का आरोप लगा कांग्रेस प्रदेश सचिव सेवन पुजारी ने अपना इस्तीफा दे दिया है. नाराज आदिवासी नेता धनसिंह मरकाम भी जल्द कांग्रेस से इस्तीफा देंगे.दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद गुरुवार को जनक ध्रुव पहली बार देवभोग पहुंचे. यहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत कर जनक के समर्थन में जोरदार नारे लगाए. जमकर आतिशबाजी भी हुई. इस दौरान जनक ध्रुव ने कहा कि कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मेरे पर बना रहेगा. कांग्रेस की भूपेश सरकार ने 5 साल में हर वर्ग के लिए जो काम किया है, भाजपा ने 15 साल में नहीं किया था. इस बार जनता का पूरा आशीर्वाद मेरे पर है. कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर जनक ने इस बार अपनी जीत का दावा किया है. 2013 के चुनाव में जनक का सामना भाजपा के गोवर्धन मांझी से ही था, लेकिन इस पर आत्मविश्वास से लबरेज जनक ध्रुव ने बिंद्रानवीवागढ़ को कांग्रेस की झोली में डालने का दावा किया है.

Related Articles

Back to top button