रायपुर, 8 जनवरी 2025 राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 में छत्तीसगढ़ के 75 युवा प्रतिनिधि अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि भारत के विकसित राष्ट्र बनने के संकल्प को सशक्त करेगी।
11-12 जनवरी को भारत मण्डपम, नई दिल्ली में होगा आयोजन
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर आयोजित इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी लोकगीत, लोकनृत्य, चित्रकला, कविता, साइंस मेला और वक्तृत्व कला जैसी विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समक्ष इन युवाओं को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन पर अपनी प्रस्तुति का अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री और नेताओं ने युवाओं को किया प्रेरित
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं। इस महोत्सव में आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति छत्तीसगढ़ को देशभर में सम्मान दिलाएगी।” विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “दिल्ली में ऐसा प्रदर्शन करें कि पूरे देश में ‘छत्तीसगढ़िया सब ले बढ़िया’ की गूंज सुनाई दे।” खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कहा कि राज्य के युवाओं को राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा निखारने का यह सुनहरा अवसर है।
3.26 लाख वालेंटियर्स के प्रयासों से हुआ चयन
राज्यभर में 80,000 से अधिक युवाओं ने “भारत को विकसित राष्ट्र बनाने” की 10 थीम पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया। निबंध लेखन, पीपीटी प्रस्तुतियां और सांस्कृतिक प्रदर्शन के आधार पर 75 प्रतिभागियों का चयन हुआ।
स्टेट चैम्पियनशिप से राष्ट्रीय चयन तक की प्रक्रिया
सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, रायपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने 45 युवाओं को दिल्ली जाने के लिए चुना। इसके साथ ही, सांस्कृतिक विधाओं के माध्यम से 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
” समारोह का आयोजन
दिल्ली प्रस्थान से पूर्व प्रतिभागियों के लिए “Sending Off” समारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायकगण और खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्य के युवाओं से बड़ी उम्मीदें
राष्ट्रीय युवा महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ के युवा प्रधानमंत्री के विजन “विकसित भारत 2047” में अपनी भूमिका को सशक्त करेंगे। उनका प्रदर्शन राज्य की कला, संस्कृति और नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान देगा।