छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

विधिक जागरूकता की ओर एक कदम – तालुका विधिक सेवा समिति भटगांव द्वारा ग्राम घाना एवं जोरा में जागरूकता शिविर आयोजित 

भटगांव, 14 जून 2025 | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष माननीय जिला न्यायाधीश महोदय एवं सचिव महोदया के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति भटगांव (व्यवहार न्यायालय) के अध्यक्ष महोदय के मार्गदर्शन में ग्राम घाना और जोरा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस आयोजन में पैरा लीगल वालंटियर्स  गजेंद्र प्रकाश बंजारे (थाना सरसीवा) एवं दीपक अजय (थाना भटगांव) का विशेष सहयोग रहा। शिविर स्थल: ग्राम घाना इस अवसर पर ग्रामीणों को निम्न विषयों पर जानकारी देकर जागरूक किया गया:निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी गई, जिससे जरूरतमंद लोग न्यायिक सहायता प्राप्त कर सकें।
वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं संरक्षण के अंतर्गत भरण-पोषण, पेंशन तथा अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की गई।
स्वास्थ्य सुविधाएं, विशेषकर आयुष्मान भारत योजना व आरोग्य मंदिरों के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली निःशुल्क दवाइयों और जांचों की जानकारी दी गई।
सायबर अपराध के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सतर्कता के उपाय बताए गए तथा सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई।
नशा मुक्ति पर विशेष बल देते हुए बताया गया कि किस प्रकार नशा पान अपराध और दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनता है।
नालसा लीगल हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी लोगों को बताया गया ताकि वे आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र कानूनी सहायता प्राप्त कर सकें।

यह जागरूकता शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जानकारी के प्रचार-प्रसार और नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।

Related Articles

Back to top button