
सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर।ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रहार कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी को धर दबोचा। पुलिस को सूचना मिली थी कि टिकरापारा के पास कोई व्यक्ति अपने घर में देसी और अंग्रेजी शराब रखकर बेचता है। खासकर तब वह लोगों को शराब उपलब्ध कराता था, जब शराब की दुकान बंद हो जाती थी। सूचना के बाद पुलिस ने पुराना हाई कोर्ट के पीछे अटल आवास टिकरापारा निवासी रवि भोंसले के ठिकाने पर छापा मारा तो उसके कब्जे से पचीस पाव देसी प्लेन शराब और छह पाव अंग्रेजी गोवा शराब मिला। कुल 5.580 बल्क लीटर शराब की कीमत ₹2990 है, जिसे जप्त कर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।






