मध्य प्रदेशसहपुरा

ग्राम पंचायत मानिकपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डिंडोरी,समनापुर /भुवनेश्वर पड़वार (पप्पू)


अजीबका स्व-सहायता समूह महिलाओं ने दिया मतदान का संदेश, चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

जिला डिंडोरी / शहपुरा भारत निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश अनुसार मतदाता जागरूकता अभियान 2023 के तहत देश का महापर्व अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम मानिकपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में शहपुरा जनपद सीईओ गणेश पांडे की मौजूदगी में ग्राम पंचायत मानिकपुर में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें, अजीबका स्व-सहायता समूह की दीदियां, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, और सहायिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें,नक्कड,नाटक,कबड्डी, के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया,*सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले बोट दो* और अन्य मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान हेतु संपूर्ण जिलेवासियों से अपील की है, मतदाताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है, मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए अपील की जा रही है, और मतदान के महत्व को विस्तार से समझाया जा रहा है, साथ ही नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई जा रही है, कि हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और मजबूत लोकतंत्र में सहभागी बने, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अजीबका स्व-सहायता समूह की दीदियों ने लोकतंत्र में हर वोट कीमती है, आगामी 17 नवंबर को होने जा रहे चुनाव में मतदान अवश्य करें, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मतदान करने को रहे तैयार, यह हम सबका अधिकार के नारे भी लगाएं, इस अवसर पर शहपुरा जनपद सीईओ गणेश पांडे, सचिव राजेंद्र प्रसाद रजक, ग्राम रोजगार सहायक सचिव उमेश कुमार रजक,फरजाना खान, तुलसा झारिया, माधुरी रजक, प्रीति असाटी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बैकुंठ ठाकुर, अजीबका स्व-सहायता समूह की महिलाएं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

 

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button