सारंगढ़ बिलाईगढ़छत्तीसगढ़

चंद्रपुर: नगर पंचायत क्षेत्र में अभियान चला मवेशियों के गले में बांधे रेडियम बेल्ट

नगर पंचायत चंद्रपुर में शहर के प्रमुख मार्गों व मोहल्ले में आए दिन आवारा मवेशियों से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए नगर पंचायत ने आवारा मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट बांधी। नगर पंचायत चंद्रपुर में पशुधन विभाग, पुलिस विभाग, कृषि विभाग, नगर पंचायत, विधायक प्रतिनिधि व शहर की विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, संस्थाओं व जन प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 153 व महानदी के पास, यात्री बस स्टैंड, प्रमुख चौक- चौराहों पर करीब 60 लावारिस पशुओं को रेडियम बेल्ट बांधकर टैगिंग की।

चंद्रपुर सीएमओ आनंद राय ने बताया कि कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर नगर पंचायत में भी रोका छेका अभियान के लिए टीम का गठन किया गया, जिसमें चंद्रपुर के नायब तहसीलदार अभिजीत राजभानू, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डीएल सोनवानी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद रात्रे, चंद्रपुर पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक भोलेनाथ तिवारी, समय पाल, बालाराम पटेल शामिल थे।

Related Articles

Back to top button