Blogसारंगढ़ बिलाईगढ़

*छ.ग. ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत 7 लाख परिवार को दी गई पहली किश्त*

*राज्य सरकार प्रदान करेगा छ.ग. ग्रामीण आवास न्याय योजना के मकान की पूरी लागत राशि*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 अक्टूबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने छत्तीसगढ़ के आवासहीन परिवारों को पक्का मकान दिलाने के लिए लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी के मुख्य आतिथ्य में बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम परसदा सकरी में 25 सितम्बर को छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना की शुरूआत की है। जिसके तहत राज्य के 7 लाख आवासहीनों को पहली किश्त के रूप में 25-25 हजार रूपए की राशि दी गयी है। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में नये 47 हजार पात्र लोगों को तथा श्रमिकों को भी आवास निर्माण के लिए राशि दी गई है। उल्लेखनीय है कि इस योजना में सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार ही आवासहीन हितग्राहियों को छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना अंतर्गत मकान निर्माण की पूरी लागत राशि प्रदान करेगा। इस योजना के लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 कराया था।

Related Articles

Back to top button