सारंगढ़ बिलाईगढ़

भटगांव पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे के भीतर पकड़े गए चोरी के आरोपी, खानी पड़ी जेल की हवा

भटगांव पुलिस द्वारा चोरी कर फरार होने वाले 02 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर धर दबोचा,,, भेजा जेल

गिरफ्तार आरोपी
01. रितेश साहू पिता भागवत साहू उम्र 27 साल साकिन भटगांव
02. सुरेश भारती पिता तीजराम भारती उम्र 28 साल साकिन बरभाठा थाना भटगांव जिला सारंगढ बिलाईगढ़

विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.11.2023 को प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 31.10.2023 के रात्रि 10 बजे सभी लोग खाना खाकर सो गये थे दिनांक 01.11.2023 को सुबह लड़का अजय सारथी मोटर सायकल के चाबी को मांगा तो बोली चाबी बैग में रखा है,निकाल लो लड़का आंगन तरफ जाकर देखा तो मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक CG 13 SA 4168 पुरानी किमती 16000/ रुपये तथा घर के अंदर रखे होम थियेटर किमती 2000/रुपये एवं बैग में रखें 20000/रूपये जिसमें 100-100 एवं 500-500/रुपये का नोट था जुमला किमती 38000/रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 175/2023 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । उक्त घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह महोदय को अवगत कराकर दिये गये दिशा निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया निवेदिता पाल एवं SDOP बिलाईगढ़ ठाकुर साहब के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव के द्वारा थाना स्तर पर टीम घटित कर अज्ञात आरोपियों का पतासाजी के लिए मुखबीर लगाया गया था। दिनांक 02.11.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर संदेही रितेश साहू को पकड़कर पूछताछ कर मेमोरेण्डम लिया, जिन्होंने अपने मेमोरेण्डम कथन में चोरी के रकम में से 9000/रुपये एवं डीजे बॉक्स को घर मे छिपाकर रखना बताने पर उसके द्वारा पेश करने पर जप्त किया गया। रितेश साहू ने अपने मेमोरेण्डम में सुरेश भारती निवासी बरभाठा का चोरी में शामिल होना बताने पर उसके निवास स्थान पर जाकर स्कूल के सामने पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार करने पर मेमोरेण्डम कथन में चोरी किये सामान एक लाल रंग का पल्सर मोटर सायकल एवं नगदी रकम 6000/रुपये को आरोपी सुरेश सारथी द्वारा पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा का घटित करना सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव, प्र0आर0 52 युधिष्ठिर धिरहे, आर0 मिथलेश राय, शशिकांत खुटे, एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button