छत्तीसगढ़राजनीतिसारंगढ़ बिलाईगढ़

भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान जोरों पर, क्षेत्र के विकास के लिए वोट केवल भाजपा को ही दें – डॉ. दिनेश जांगड़े

बिलाईगढ़ – विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश जांगड़े का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। बुधवार को मुड़पार, सोनाडुला, बरभाठा, बगलोटा, मल्दी, भारतपुर, रामपुर, दाऊबंधान, सिंघीटार, लिमतरी, पुरगांव, तोलीडीह, करियाटार, खुरसुला, भंडोरा, रमतला सहित विभिन्न गांवों में भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश जांगड़े ने जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों से कहा कि 17 नवंबर को होने वाले चुनाव में क्षेत्र के विकास के लिए अपना अमूल्य वोट केवल भाजपा को ही देना है, क्योंकि छत्तीसगढ में इस बार भाजपा भारी बहुमत से जीतकर सरकार बना रही है

ग्रामीणों के जोरदार उत्साह, स्वागत और समर्थन से उत्साहित भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश जांगड़े ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके मान और सम्मान में कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ में कांग्रेस सरकार की सत्ता सबने देखी है और कांग्रेस कार्यकाल में आम जनता को कितना कष्ट होता था उसका एहसास आम जनता को है। कांग्रेस के समय में न तो अच्छी सड़के हैं, न बिजली है, न सिंचाई के पर्याप्त साधन हैं। किसानो के साथ कितना अपमानजनक व्यवहार होता है, इसका दर्द किसान भूल नहीं सकता। गांवों में डॉ. दिनेश जांगड़े का समर्थन करते हुए मतदाताओं ने उन्हें अपना समर्थन देने का भरोसा दिया।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button