सारंगढ़ बिलाईगढ़

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर स्वतंत्र पत्रकार वेलफेयर यूनियन भटगाँव द्वारा संपन्न

भटगांव । रक्तदान जैसा कोई महान काम नहीं इसलिए कहा जाता है रक्तदान महादान। रक्तदान मानवीय पहल का एक महान पहलू है। और जीवन में जब भी अवसर मिले तो व्यक्ति को रक्तदान जैसा महान पुण्य कार्य करना ही चाहिए। उक्त उद्बोधन अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष व दैनिक छत्तीसगढ़ वाच के ब्यूरो चीफ एचडी महंत ने व्यक्त किया। विदित हो कि स्वतंत्र पत्रकार वेल्फेयर यूनियन के बैनर तले केसरवानी धर्मशाला भटगांव में धर्म ब्लड बैंक चाम्पा के माध्यम से आयुष्मान भव: पखवाड़ा के बैनर के अन्तर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर का उदघाटन शुभारंभ कैरियर पाईंट नेशनल स्कूल, भटगांव की डायरेक्टर श्रीमती प्रियंका चौहान के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं रिबन काट कर किया गया। रक्तदान के इस कार्यक्रम में भटगांव एवं अन्य क्षेत्रीय गाँव से भी लोगों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। थाना प्रभारी अमृत भार्गव ने स्टॉफ के साथ आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। एवम शंभवी स्कूल के प्राचार्य विशंभर साहू का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रक्तदाता एच डी महंत (चीफ ब्यूरो सारगढ़-बिलाईगढ़), योगेश जासवाल (नवभारत’ योगेश देवांगन (दैनिक भास्कर) विकास दुबे (नईदुनिया) नरेश चौहान CPN स्कूल के प्राचार्य) निखलेश कुमार, मोहन देवांगन, संतोष कुमार देवांगन, नरेंद्र चंद्रा, टीका राम साहू,रामकृपाल, एम डी तौसीफ़, चंद्रशेखर देवांगन, खेम यादव, एवं अन्य लोगों सहित रक्तदाताओं का बढ़-चढ़कर योगदान मिला ।

Related Articles

Back to top button