कैरियर पॉइंट नेशनल स्कूल मनाया गया जयप्रभा का जन्मदिन, शिक्षक और बच्चे हुए शामिल
भटगांव| नरेश चौहान – कैरियर प्वाइंट नेशनल स्कूल – भटगांव में श्री एच. डी. महंत संपादक भारत टाइम्स,,श्रीमति ममता दास महंत एवं सभी शिक्षकगण द्वारा अपनी सुपुत्री जयप्रभा महंत की जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिवस पर सर्वप्रथम माता सरस्वती जी की पूजा अर्चना एवं श्रीफल तोड़कर तथा केक काटे गये।
जयप्रभा महंत के जन्मदिन पर प्राचार्य जी, प्रभारी प्राचार्य जी, सभी आदरणीय शिक्षकगण श्री विश्वनाथ चौहान, श्री देवानंद साहू, श्री सुरेंद्र भारती, श्री रमेश कुर्रे, श्री सुमित कुर्रे, श्री लिलाधर कुर्रे, श्री किशन अनंत , कु हेमलता पटेल, श्रीमति मीनाक्षी साहू, कु भावना देवांगन, श्री चिन्मय मेहर, श्री देवानंद चौहान, सभी शिक्षकगण द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, उपहार प्रदान किये गये। साथ में प्यारे बच्चों को केक खिलाकर एवं चॉकलेट बाटकर बहुत ही खुशी एवं उत्साह पूर्वक जन्म दिवस की कार्य संम्पन हुये।