छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

पार्टी विरोधी लोगो के इस्तीफे से पार्टी होगी मजबूत “कविता प्राण लहरे”

सारंगढ़ बिलाईगढ/भटगांव नगर पंचायत  में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और परिषद बीजेपी सरकार के संरक्षण से जिस प्रकार भ्रष्टाचार कर रहे थे इस बात से पहले ही अंदाजा लगाया जा चुका था की ये लोग आज नहीं तो कल पार्टी छोड़ कर बीजेपी में सामिल होने वाले है, और बहुत पहले से इनलोगो का बीजेपी के शीर्ष नेताओं से बीजेपी प्रवेश का बात चल रहा था, लेकिन इनका मामला इस वजह से सेट नही हो रहा था क्योंकि बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को इनलोगो का सच्चाई पता है जिसके कारण लोकल कार्यकता लोग पार्टी में लेने का विरोध कर रहे थे।

हमारे पार्टी द्वारा इनकी पार्टी विरोधी गतिविधि को देखते हुए निलंबन का प्रक्रिया चल ही रहा था जो कही न कही इनको भी मालूम था पार्टी इनको निस्कासित न कर दे यही सोच कर आज इन लोगो ने इस्तीफा दिया है।

नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जिनका जिनका भी इस्तीफे देने की बात सामने आरही है ये लोग कभी भी पार्टी के लिए काम नहीं किए है सिर्फ अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए पार्टी के नाम का दुरुपयोग किए है,
अभी विधानसभा चुनाव में खुल कर बीएसपी का काम किए थे और लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए काम किए है तो हम कैसे मान ले की ये लोग कांग्रेसी है अगर कांग्रेसी होते तो अभी वर्तमान में बसस्टेंड में बने जिस व्यवसायिक परिसर की नीलामी में भ्रष्टाचार की बात सामने आरही है, उस परिसर का भूमिपूजन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री माननीय पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के नाम से हुआ था और जब व्यावसायिक परिसर बन कर तैय्यर हुआ तो इनलोगो का भ्रष्टाचार उजागर न हो यही सोच कर उसका नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से कर दिए ये लोग शुरू से ही पार्टी विरोधी मानसिकता के रहे है इनके पार्टी छोड़ कर जाने से कांग्रेस मजबूत होगी।

कविता प्राण लहरे
विधायक बिलाईगढ़ विधानसभा

Related Articles

Back to top button