सारंगढ़ बिलाईगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा हुआ साकार, प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालयों में बनेगा पवित्र जैतखाम- चंद्रदेव राय

भटगांव-21सितंबर 2023/प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले दिनों सतनामी समाज के समारोह में हर ब्लॉक में जैतखाम निर्माण कराने की घोषणा किये थे,जो अब धरातल स्थल में भी देखने को मिल रहा है।संत महात्माओ की बताई राह पर चल रही कांग्रेस सरकार जनता की हित में लगातार काम कर रही है। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परम्परा को पुनर्जीवित करने की काम कर रही है।परम पूज्य प्रातः स्मरणीय संत बाबा गुरू घासी दास जी के संदेश को समाज के लोग आत्मसात कर समाज को नई दिशा प्रदान करें इस भाव से प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल ने प्रदेश के हर विकास खंड में पवित्र जैत खाम बनवाने की घोषणा किये थे। जो आज साकार होते दिख रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमेशा यही चाहा है कि शासन की सभी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े उस योजना का लाभ उठायें।मुख्यमंत्री ने सतनामी समाज के समारोह में कहा था कि सतनामी समाज के सहयोग से यह कार्य किया जाएगा।और इसके लिए कांग्रेस की सरकार हर संभव मदद करेगी और उन्होनें कार्यक्रम स्थल में ही अधिकारियों को तत्काल इस पर काम सुरु करने के लिए निर्देशित भी किया था।मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा दिनांक 15.06.2023 को ग्राम पाटन जिला- दुर्ग में घोषणा अनुरूप छत्तीसगढ़ शासन समान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर के पत्र अनुरूप अब सतनामी समाज बाहूल्य विकास खण्डों में मॉडल जैतखाम की स्थापना की जायेगी प्रत्येक विकास खंड में बनने जा रहे पवित्र जैतखाम हेतु लगभग 25.00 पच्चीस लाख राशि भी राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है।अब वह दिन दूर नही की अब हम सब प्रत्येक विकास खंड में बन रहे। पवित्र जैतखाम की दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। आगे विस्तृत रूप में और चर्चा करते हुए संसदीय सचिव छ.ग.शासन एवं विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय ने बताया कि जब से प्रदेश में कांग्रेस के भुपेश बघेल की सरकार बनी है। तब से कांग्रेस सरकार निरंतर प्रदेश की जनता के हित के लिए सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय के सिद्धान्त पर कार्य कर रही है समाज के प्रत्येक वर्गों के लिए अनेकानेक योजनाओं की सुरुआत कर रही है जिसका लाभ समाज के प्रत्येक वर्गों को हो रही है।आज प्रदेश में कांग्रेस सरकार की जन हितकारणी योजनाओं से सभी वर्गो का विकास कर रही है।प्रदेश के हर विकास खंड में बन रहे पवित्र जैतखाम की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के बहुत ही लोकप्रिय माननीय संसदीय सचिव छ.ग.शासन एवं विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय,नगर पंचायत भटगांव के नगर उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे,नगर अध्यक्ष भटगांव श्रीमती नर्मदा अमित कौशिक,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष पंकज चंद्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के अध्यक्ष भागवत साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक,कृषि मंडी भटगांव के अध्यक्ष तारा चंद देवांगन,पूर्व जनपद सभापति मुद्रिका राय,डॉ परमानंद साहू, डॉ दिलीप अनंत,भटगांव मंडी उपाध्यक्ष पुरी राम साहु,वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाम मुर्तुजा खां,प्रगतिशील सतनामी समाज के युवा नेता मनोज टण्डन, राजकुमार सोनवानी,जनपद सदस्य भागीरथी चंद्रा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहदेव सिदार,इत्यादि अनेकों सतनामी समाज के प्रदेश पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारि एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सतनामी समाज के समाज प्रमुखों एवं आम जनमानस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित कि

Related Articles

Back to top button