सारंगढ़ बिलाईगढ़

छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई : न्यूनतम तापमान में आई गिरावट, इस बार पड़ सकती है कड़ाके की ठंड…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई लगभग हो गई हैं. बस्तर संभाग को छोड़ शेष सभी हिस्सों से मानसून ने विदा ले लिया हैं. मानसून की विदाई होते ही प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सुबह हल्की ठंड तो दिनभर गर्मी का सामना करना करना पड़ रहा हैं. प्रदेश में ठंड की स्थिति को लेकर मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग से मानसून की विदाई हो चुकी हैं. बस्तर संभाग से मानसून की विदाई आज यानी मंगलवार को हो सकती है. मानसून की विदाई के साथ प्रदेश के तापमान में कमी का सिलसिला शुरू होगा. रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी. इस बार सर्दियों के मौसम को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इस बार ठंड भी ज्यादा पड़ेगी.

Related Articles

Back to top button