छत्तीसगढ़
बीजेपी की वॉल पेंटिंग मिटा रहे निगम कर्मियों की पिटाई:कर्मचारी बोले- नशे में दो लोगों ने गाली-गलौज की, फिर लाठी और हॉकी-स्टिक से पीटा
दुर्ग जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद निगम अमला चुनावी बैनर-पोस्टर और स्लोगन हटाने का काम कर रहा है। दीवारों से जब कर्मचारियों की टीम बीजेपी की वॉल पेंटिंग हटा रही थी, तो भाजपा समर्थकों ने उनकी पिटाई कर दी। घटना से नाराज निगम कर्मियों ने भिलाई नगर थाने में केस दर्ज कराया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
भिलाई नगर निगम के जोन-5 में प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक सागर दुबे ने बताया कि जोन कमिश्नर के आदेश पर मंगलवार शाम को सेक्टर 7 ओवर ब्रिज के नीचे चुनाव प्रचार की वॉल पेंटिंग को मिटाया जा रहा था। तभी दो लोग नशे में आए और उनसे बहस करने लगे। इनका आरोप है कि कर्मचारी सिर्फ बीजेपी की वॉल पेंटिंग हटा रहे हैं। जबकि कांग्रेस के बैनर-पोस्टर को नहीं हटाया जा रहा।