प्रधान पाठक पंकज दुबे ने स्कूली बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिवस
भटगांव– प्रधान पाठक कल्याण संघ के कार्यकारी जिलाअध्यक्ष पंकज दुबे ने अपना जन्मदिन स्कूली बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन आज के फिजूलखर्ची पार्टी से दूर अपना जन्मदिन बहुत सादगी एवं शौहद्र पूर्वक मनाया वहीं स्कूली बच्चों को प्रधान पाठक पंकज दुबे ने अपने जन्मदिन के सुअवसर पर बच्चों के बीच केक काटकर एवं बच्चों को मिष्ठान एवं स्वादिष्ट नाश्ता कराकर सभी स्कूली छात्र/छात्राओं को कॉपी कलम पहाड़ा वितरित कर मनाया।बच्चों की इस खुशी की पल को देखकर प्रधान पाठक पंकज दुबे भावुक भी नजर आए और अपनी बीते हुए बचपन को याद करते हुए कहा कि यह आज का जन्मदिन मेरे जीवन का यादगार पल रहेगा और उपस्थित जन समुदाय एवं प्यारे प्यारे बच्चों के प्रति आभार पूर्वक धन्यवाद भी ज्ञापित किया वहीं ग्रामीणों ने प्रधान पाठक पंकज दुबे के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि पंकज दुबे निरन्तर समाज सेवा से जुड़े हुए है और नगर भटगांव के साई सेवा समिति के सदस्य भी हैं कोरोना काल के समय साई सेवा समिति भटगांव ने समाज सेवा का एक अलग ही पहचान छाप छोड़ी है समिति के माध्य्म से कोरोना काल के भीषण त्रासदी में जहाँ हर तरफ संक्रमण के वजह से लाकडाउन चल रही थी वहीं साई सेवा समिति के सदस्यों ने मानव सेवा की मिसाल कायम करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण,महिनों महीनों तक भूखे लोगों को भोजन एवं राशन वितरण किया जिससे सेवा की इस सराहनीय कार्य को देखते हुए तत्कालीन जिला कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा ने साई सेवा समिति भटगांव को सम्मानित भी किया वहीं प्रधान पाठक पंकज दुबे ने साई सेवा समिति के माध्य्म से नगर एवं क्षेत्र के गरीब असहय लोगो के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान करते हैं गरीब एवं रोग ग्रस्त मरीजों के लिए साई सेवा समिति नगर वाशियों से सहयोग की आह्वान करते हुए सहयोग करते हैं।जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस.एन. साहू, विकासखंड स्रोत समन्वयक नेतराम रात्रे, विकास खण्ड नोडल बालवाड़ी बिलाईगढ़ संजीव राजेत्री,सेजेस प्रिंसिपल भटगांव प्रियतम भारद्वाज, कामता प्रसाद् साहु ,संकुल समन्वयक विजय साहू,नारायन चौधरी,गौरीशंकर कर्ष, प्रश्नन चंद्रा, बुदेस्वर कश्यप,मुरलीधर प्रजापति,प्रधान पाठक भागवत साहू, लाल जी हिरवानी, ईस्वर नायक प्रकाश sahu, बृजभान जगत,राम बगस नेताम ,कृपराम सिदार, सत्येंद्र ठाकुर प्रधान पाठक संघ बिलाईगढ़. ,राम मनोहर गुप्ता ,प्रदीप केशरवानी,आशीष केशरवानी ,नगेंद्र पटेल ,एवं पत्रकारों में रूपनारायण ठाकुर,धर्मेंद्र साहू,रामदुलार साहू,मोनु केसरवानी, विकास दुबे, सहदेव सिदार, एवं अनेकों शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए