सी-विजिल एप में या शिकायत लिखित में होनी चाहिए: आब्जर्वर श्री तापस राय
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 03 नवंबर 2023/ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित राजनीतिक दलों की बैठक में सारंगढ़ विधानसभा-17 के जनरल आब्जर्वर श्री तापस राय ने अभ्यर्थी और उनके प्रतिनिधियों को कहा कि जिले में आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन यदि हो रहा है तो उसका शिकायत कीजिए। शिकायत लिखित में होना चाहिए, मौखिक शिकायत का हो या संपत्ति विरूपण के प्रकरण में किसी मकान या दुकान मालिक का मौखिक सहमति मान्य नहीं होगा। दोनों प्रकरणों में लिखित में होनी चाहिए-लिखित शिकायत और लिखित सहमति। श्री राय ने कहा कि आप सभी सी-विजिल एप इस्तेमाल कीजिए। सी-विजिल एप के माध्यम से भी आप शिकायत कर सकते हैं, जिसमें वीडियो- ऑडियो, फोटो आदि अपलोड भी कर सकते हैं। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री पवन कुमार (आईएएस), पुलिस प्रेक्षक श्री राजेन्द्र कुमार मीणा (आईपीएस) और व्यय प्रेक्षक श्री रत्नेश कुमार सिंह (आईआरएएस), कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज सहित सहायक व्यय प्रेक्षक, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आदि उपस्थित थे।